ब्रिटेन ने दो भारतीय हिंदूवादी नेताओं का वीजा रद्द कर दिया है. ये दोनों कार्यकर्ता केरल के हैं. इनमें से एक हिंदू ऐक्य वेदी (संयुक्त हिंदू मोर्चा) की अध्यक्ष शशिकला टीचर और दूसरे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंटिफिक हेरिटेज के निदेशक एन. गोपालकृष्णन हैं.
ब्रिटेन में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने इन दोनों की यात्रा के विरोध में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया. शशिकला और गोपालकृष्णन क्रॉयडॉन शहर में होने वाले हिंदू धर्म महासम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे. हिंदू ऐक्य वेदी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंटिफिक हेरिटेज का विश्व हिंदू परिषद (आरएसएस) से करीबी संबंध है.
लंदन के एशियन लाइट समाचार पत्र के मुताबिक दोनों नेताओं के खिलाफ कट्टर हिंदू विचारधारा रखने की शिकायत दर्ज होने के बाद चेन्नई स्थित ब्रिटिश दूतावास ने उनका वीजा रद्द कर दिया. शिकायत के साथ अधिकारियों को दोनों नेताओं के यूट्यूब पर अपलोड किए गए भाषणों की अनुवादित कॉपी भी मुहैया कराई गई है. इससे पहले वर्ष 2002 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीजा भी गुजरात दंगे की वजह से रद्द कर दिया गया था. उस समय वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे.