केरल के साई सेंटर (भारतीय खेल प्राधिकरण) में चार महिला खिलाड़ियों ने खुदकुशी करने की कोशिश की है. इनमें से 15 साल की एक एथलीट की अस्पताल में मौत हो गई है, जबकि अन्य तीन खिलाड़ियों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार वरिष्ठ खिलाड़ियों की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने ये कदम उठाया.
चारों युवा खिलाड़ी साई के जलक्रीड़ा केंद्र में तैराकी का प्रशिक्षण ले रही थीं. पुलिस के मुताबिक चारों ने बुधवार शाम ‘ओथालांगा’ नाम का जहरीला फल खाया था. इसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. बेहोशी की हालत में शाम सात बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद एक की मौत हो गई. पुलिस ने हॉस्टल से सुसाइड नोट भी जब्त किया है. पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर, खिलाड़ियों के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी उनका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर रहे थे. हालांकि हॉस्टल वार्डन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उत्पीड़न का कोई मामला नहीं है. मामले की गंभीरता को देखते हुए खेल मंत्रालय ने जांच के आदेश दे दिए हैं.