असम, मणिपुर और नागालैंड में अफस्पा का दायरा घटाया: शाह

उत्तर पूर्व के राज्यों में विरोध का विषय रहे सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (अफस्पा) को ख़त्म करने की मांग के बीच केंद्र सरकार ने तीन राज्यों असम, मणिपुर और नागालैंड में इस अधिनियम के तहत आने वाले क्षेत्र का दायरा घटा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

एक ट्वीट में अमित शाह ने कहा कि उत्तर पूर्व के राज्यों, जिन्हें विकास में दशकों तक अनदेखा किया गया है, के प्रति हमारी कमिटमेंट के तहत वहां शांति, समृद्धि और तक विकास लाने की पूरी कोशिश की जा रही है। ‘

शाह ने कहा – ‘अफस्पा के तहत आने वाले क्षेत्रों का दायरा घटाया गया है। इसका कारण वहां स्थिति में सुधार है। यह सब कई समझौतों और आतंकवाद को ख़त्म करने की पीएम मोदी की दृढ़ इच्छा से संभव हुआ है।

अफस्पा का यह दायरा नागालैंड, मणिपुर और असम राज्यों में घटाया गया है। याद रहे कि नागालैंड में दो महीने पहले मोन जिले में पैरा कमांडों के एक ऑपरेशन में गलत पहचान के कारण कई ग्रामीणों की मौत हो गई थी। उसके बाद से असम, मणिपुर और नागालैंड में अफस्पा के खिलाफ जबरदस्त माहौल था और इसे वापस लेने की मांग जोर पकड़ रही थी।