हिमाचल के कुल्लू में भूस्खलन से ढह गई कई इमारतें, मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भीषण भूस्खलन से कई इमारतें और मकानों के ढहने से मलबे में काफी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में यह साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार पहाड़ के दरकने से घाटी में बसे हुए कई बहुमंजिला इमारतें ढह रही है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिनों के लिए हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी साक्षी वर्मा ने बताया कि, “कुल्लू और मंडी को जोड़ने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। पंडोह के रास्ते एक वैकल्पिक मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसलिए यातायात की आवाजाही फिलहाल निलंबित है।“

वहीं राज्य में 113 भूस्खलन की सूचना व राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार भारी बारिश के कारण करीब 2022 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। साथ ही 9615 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।