हरियाणा के कैथल में मिला आईईडी व अन्य विस्फोटक सामग्री

हरियाणा के कैथल में दहशत फैलाने वाली एक बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पुलिस ने लोहे के एक बड़े बक्से में रखे एक किलो से ज्यादा आईईडी बरामद किए है और बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को निष्क्रिय किया। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है।

इसकी गुप्त सूचना हरियाणा पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स को मिली थी। पुलिस ने कहा है कि आईईडी आरडीएक्स से भरा हुआ था और कांची चौक के एक गांव में सड़क किनारे से बरामद किया गया था।

पुलिस का कहना है कि इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है जिसने विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया है। साथ ही विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

आपको बता दें, एसटीएफ ने पिछले कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद के पास से करीब 1.3 किलोग्राम आरडीएक्स से भरा एक आईईडी बरामद किया था। और मई के महीने में हरियाणा पुलिस ने करनाल से चार लोगों को गिरफ्तार किया था साथ ही उनके कब्जे से 2.5-2.5 किलोग्राम वजन की तीन आर्इर्इडी व एक पिस्तौल जब्त किया गया था।