स्कूल के बच्चों से भरी नाव बीच भंवर में डूबी, 18 बच्चे सुरक्षित और दर्जन भर लापता: बिहार

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ा नाव हादसा हुआ जिसमें 32 स्कूल जाने वाले बच्चे डूब गए है। इनमें से 18 बच्चों को बचा लिया गया है और कई अभी भी लापता है।

यह हादसा गायघाट थाना इलाके के बेनीबाद ओपी स्कूल में जाने वाले बच्चो का है। हादसा गुरुवार को मधुरपट्टी घाट पर हुआ।

बताया जा रहा है कि पास के गांव के करीब 32 बच्चे स्कूल जाने के लिए नाव में सवार हुए थे और नाव के नदी में समाने के बाद सभी पानी में डूबने लगे।

हालांकि नाविक और स्थानीय लोगों ने 18 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया है लेकिन अभी भी दर्जन भर बच्चे लापता है और स्थानीय गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हैं।

बता दें, गायघाट और बेननीबाद ओपी पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है लेकिन बच्चों के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय निवासी राकेश कुमार का कहना है कि नाव पर क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया था जिस कारण नदी के बीच में नाव के पहुंचने पर वो डगमगाने लगी और अनियंत्रित होकर पलट गई।