कावेरी वाटर रेगुलेशन कमेटी (सीडब्लूआरसी) ने कर्नाटक को फरमान दिया है कि 15 से 31 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु को रोजाना 3 हज़ार क्यूसेक पानी की सप्लाई करें। साथ ही 1 से 15 अक्टूबर के बीच पानी का फ्लो मेंटेन करने को कहा गया है।
(सीडब्लूआरसी) चेयरमैन विनीत कुमार गुप्ता ने कहा कि, “बुधवार को हुई मीटिंग में सभी पहलुओं पर गौर किया गया और ये देखा गया की कर्नाटका में कावेरी के पास कितना पानी है। उनका कहना है की कर्नाटका को साफ हिदायत दी गई है। और इस मसले पर अगली बैठक 30 अक्टूबर को होगी। बैठक के दौरान मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की रिपोर्ट पर भी गौर किया गया उसके बाद ही ये फैसला किया गया है।”
बता दें, कर्नाटक ने पहले भी सीडब्लूआरसी के फैसले को रिट लगाकर चुनौती दी थी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का कहना है कि इस मसले पर वो सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।
आपको बता दें, कर्नाटका और तमिलनाडु की सरकारों के बीच कावेरी के पानी को लेकर हमेशा से ही विवाद रहा है। कर्नाटका का मानना है की कावेरी का पानी उसके लिए है काफी नही है। वही दूसरी तरफ तमिलनाडु का कहना है की कावेरी का पानी राष्ट्रीय संपत्ति है।