आतंकी आरिज खान की मौत की सजा को हाई कोर्ट ने उम्रकैद में बदला

दिल्ली हाईकोर्ट ने बाटला हाउस एनकाउंटर केस में आतंकी आरिज खान की मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया है। दिल्ली पुलिस ने आरिज को मार्च 2021 में इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की हत्या के मामले में दोषी ठहराया था।

मामले की सुनवाई कर रही दिल्ली हाईकोर्ट की दो जजों की बेंच ने यह आरिज खान की मौत की सजा को उम्र कैद की सजा में बदलने का फैसला सुनाया है।

बता दें, दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा साउथ दिल्ली के जामिया नगर में सितंबर 2008 में आतंकियों से हुए एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए थे। साथ ही इस एनकाउंटर में दो आतंकी भी मारे गए थे।

यह एनकाउंटर दिल्ली में पांच बम धमाकों के कुछ दिनों बाद हुआ था। इसमें 39 मारे गए थे जबकि 159 घायल हुए थे। ट्रायल कोर्ट ने आरिज को 8 मार्च 2021 को दोषी ठहराया था।