सब्जी, दाल और आटा सब कुछ महंगा, लोगों का हाल बेहाल

अगर यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध लगातार यूं ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में भारत देश में महंगाई की मार से लोगों का हाल बेहाल हो जायेगा। क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती महंगाई से लोगों के बीच ये आवाज सुनने को मिलने लगी है। कि महंगाई से उनकी हालत पतली होने लगी है। 
सब्जियों के दाम हर रोज बढ़ रहे है। जिसमें नींबू के दाम 300 से 500 रुपये प्रति किलो के बीच मिल रहे है। इसी तरह भिंडी और करेला के दाम 100 रुपये प्रति किलो के भाव है। दालें, आटा के दाम भी बढ़ने से गरीबों को काफी दिक्कत हो रही है।
बढ़ती महंगाई को लेकर दिल्ली बाजार के थोक व फुटकर विक्रेता दुकानदारों ने तहलका संवाददाता को बताया कि यूक्रेन और रूस के बीच चला आ रहा युद्ध तो एक कारण है। लेकिन दिल्ली में कुछ बिचौलिये और दलाल मानसिकता के लोग जानबूझ कर महंगाई को बढ़ा रहे है। ]
वजह वे दालों और आटा की जमाखोरी करने लगे है। आटा के दाम प्रति कुंटल दो रुपये बढ़े है। जबकि पैकिंग का आटा तो 20 से 30 रुपये बढ़ कर बिक रहा है। व्यापारी संतोष अग्रवाल का कहना है कि एक तो महंगाई व सरकार की उदासीनता उस पर सीएनजी, डीजल और पेट्रोल के हर रोज दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टरों का किराया बढ़ रहा है। जिससे महंगाई बढ़ रही है। 
दिहाड़ी का काम करने वाले राजू, करण सिंह  का कहना है कि कोरोना काल के चलते काम-धंधा बंद रहा है। जिससे दिहाड़ी के लिए भटकते रहे है। अब महंगाई  हर रोज बढ़ रही है। दिहाड़ी जस की तस है और काम मजदूरी नहीं मिल रही है। जिससे उनको काफी परेशानी हो रही है।