सनी देओल के बंगले की नीलामी रोकने पर कांग्रेस नेता जयराम ने किया प्रश्न कहा- आखिर 24 घंटे के अंदर कहा से आ गया तकनीकी कारण

भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की नीलामी फिलहाल रोक दी गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 56 करोड़ रुपये वसूलने के लिए उनके बंगले को नीलाम करने का नोटिस जारी किया था किंतु अब बैंक ने उस नोटिस को वापस ले लिया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ऑक्शन के नोटिस को वापस लेने का तकनीकी कारण बताया है किंतु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने तंज कसते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर यह तकनीकी कारण कहा से आ गया?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा कि, कल दोपहर में देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू में स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है, क्योंकि उन्होंने बैंक का 56 करोड़ रुपये नहीं चुकाया है। आज सुबह 24 घंटे से भी कम समय में देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने तकनीकी कारणों से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है। आश्चर्य है कि ऐसे ऐसा कौन सा तकनीकी कारण है जिसके कारण यह फैसला बदला गया।

जयराम रमेश ने आगे सवाल किया कि, आखिर इन तकनीकी कारणों का हवाला देने के लिए किसने प्रेरित किया?”

बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल के घर की नीलामी के लिए 25 अगस्त दिन रखा था यह नीलामी ऑनलाइन माध्यम से की जानी थी।