संसद सदस्यता खत्म होने के बाद 11 अप्रैल को वायनाड का दौरा कर रैली को संबोधित करेंगे राहुल

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद पहली बार 11 अप्रैल को केरल के वायनाड दौरे पर जाएंगे। इस दौरान राहुल एक रोड शो करेंगे साथ ही जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

बता दें वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे किंतु 23 मार्च 2023 को मानहानि केस में राहुल को दो साल की कैद की सा मिली थी। इसके बाद 24 मार्च यानी अगले ही दिन उनकी संसद सदस्यता रद्द हो गर्इ।

आपको बता दें, मोदी सरनेम विवाद मामले में गुजरात की एक अदालत ने राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। और जनप्रतिनिधि कानून के तहत अगर किसी जनप्रतिनिधि को 2 या इससे ज्यादा साल की सजा मिलती है तो उसकी सदस्यता चली जाती है और सजा खत्म होने के 6 साल बाद तक वह चुनाव लड़ने के अयोग्य ठहराया जाता है।

किंतु यदि इस मामले में उच्च अदालत से दोषसिद्धि पर रोक लग जाती है तो उनकी संसद सदस्यता की अयोग्यता भी खत्म हो जाएगी। और कांग्रेस को उम्मीद है कि ऊपरी अदालत से राहुल गांधी को राहत मिल सकती है।