संजय कोठारी देश के नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) हो गए हैं। उन्हें शनिवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में पद की शपथ दिलाई।
कोठारी इससे पहले राष्ट्रपति के सचिव थे। काेठारी हरियाणा कैडर के १९७८ बैच के सेवानिवृत आईएएस अधिकारी हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे। उनके शपथ ग्रहण समारोह के दौरान लॉक डाउन के नियमों के मुताबिक आपसी दूरी का पालन किया गया।
संजय कोठारी ने को जिस केंद्रीय सतर्कता आयोग का जिम्मा दिया गया है वह भ्रष्टाचारियों पर नजर रखने वाली देश की सर्वोच्च संस्था है और आयुक्त का पद एक स्वायत्त पद है। केंद्रीय सूचना आयोग का गठन सूचना के अधिकार के तहत किया गया है और इसके अधिकार क्षेत्र में सभी केंद्रीय सार्वजनिक प्राधिकरण आते हैं।
आज उनके शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति भवन में लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए समारोह में शामिल हुए लोगों ने एक दूसरे से शारिरिक दूरी बनाई रखी।
सभी गणमान्य लोग एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी पर बैठे जिसकी व्यवस्था की हुई थी।