कश्मीर में अपहृत कॉन्स्टेबल को आतंकियों से छुड़ाया, २ आतंकी और एक समर्थक ढेर

कश्मीर घाटी में आतंकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक मुठभेड़ में दो आतंकियों और उनके एक समर्थक को मार गिराया। साथ ही सुरक्षा बालों ने उस कॉन्स्टेबल को भी आतंकियों के कब्जे से छुड़ा लिया है जिसे उन्होंने शुक्रवार शाम अपहृत कर लिया था।

मुठभेड़ की घटना पुलवामा जिले में अवंतीपोरा के गोरीपोरा गांव की है, जहां शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने लंबी चली एक मुठभेड़ में दो आतंकवादियों और उनके एक सहयोगी को मार गिराया। इन आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।

पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दो अज्ञात आतंकवादी और आतंकवादियों का एक कट्टर सहयोगी ढेर कर दिए गए हैं। तलाशी अभी जारी है। इस बीच सुरक्षा बलों ने अपहृत आरपीएफ कॉन्स्टेबल को सुरक्षित छुड़ा लिया है। आतंकी  शुक्रवार को उसे यारीपोरा से साथ ले गए थे।

शनिवार को सुबह आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरु की गई जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फाइरिंग की। खरपोरा अरवानी क्षेत्र में सुरक्षाबलों की इस साझी कार्रवाई में तीन लोग मारे गए।