वेस्ट इंडीज नहीं जायेंगे धोनी

बीसीसीआई से कहा, दो महीने अनुपलब्ध रहेंगे

वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम के चयन की तैयारी के बीच पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने दो महीने क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है। इस दौरान धोनी सैनिकों के साथ रहेंगे।

”तहलका” की जानकारी के मुताबिक धोनी ने शनिवार को बीसीसीआई को अपने इस फैसले से अवगत करवा दिया है। ऐसे में वेस्ट इंडीज दौरे के लिए धोनी उपलब्ध नहीं रहेंगे। इससे युवा ऋषभ पंत के वेस्ट इंडीज दौरे के लिए जाने की सम्भावना पक्की  दिख रही है।

पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज धोनी (३८) के हालांकि संन्यास लेने की सम्भावना नहीं दिख रही है। भले उनपर विश्व कप में धीमी बल्लेबाजी के आरोप लगे हों, ज्यादातर क्रिकेट जानकार मानते हैं कि धोनी को अभी खेलना चाहिए और टी-२० विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहिए।

धोनी ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वे फिलहाल दो महीने किसी भी तरह की क्रिकेट के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। पूर्व कप्तान धोनी अगले दो महीनों के लिए पैरा सैन्य रेजिमेंट में शामिल रहेंगे। धोनी ने हालांकि, संन्यास का एलान नहीं किया है।