लीबिया में फंसे 17 भारतीयों को लाया गया स्वदेश

लीबिया में फसे 17 भारतीयों को भारत लाया गया है। सूत्रों के अनुसार यह भारतीय पंजाब और हरियाणा से है। ये सभी लोग अवैध तरीके से लीबिया में घुसे थे।

भारतीय विदेश मंत्रालय और ट्यूनिस में भारतीय दूतावास जो कि लीबिया के मामले भी देखता है उनके प्रयासों से ये संभव हो पाया है।

सूत्रों के अनुसार इन भारतीयों को लीबिया के ज्वारा शहर में एक हथियारबंद दल ने बंधक बना रखा था। लेकिन भारतीय दूतावास लगातार परिवारजनों के संपर्क में बना रहा और भरोसा दिलाया कि सभी लोगों को स्वदेश लाया जाएगा।

भारतीय दूतावास लगातार मई और जून के महीने से ही लीबिया की एजेंसियों से इस मामले को उठाती रही और अनौपचारिक तरीके से भी रिहाई के प्रयास में जुटी रही। लेकिन 13 जून को लीबियाई सरकार इन बंधकों को छुड़ाने में कामयाब रही।