लिज़ ट्रस ने ब्रिटेन के पीएम पद से इस्तीफा दिया, विपक्ष की मांग नए चुनाव हों अब

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने गुरुवार शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि वे इस पद पर आगे काम करने में खुद को असमर्थ पा रही हैं। वे सब से कम समय तक ब्रिटेन का पीएम बनने का रिकार्ड भी बना गयी हैं। इस बीच ब्रिटेन में विपक्ष ने देश में अब नए चुनाव करवाने की मांग की है।

याद रहे डेढ़ महीने पहले ही कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के लिए हुए चुनाव में उन्होंने एक कड़े मुकाबले में भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हरा दिया था। अब ऋषि के फिर से कंजर्वेटिव पार्टी का नेता और ब्रिटेन का पीएम बनने की संभावना बन सकती है।

ब्रिटेन की इकॉनमी की खराब हालत के बीच ट्रस ने खुद को बहुत कठिन स्थिति में पाया, लिहाजा उन्होंने अब से कुछ देर पहले अपना इस्तीफा दे दिया। वे सब से कम समय तक ब्रिटेन का पीएम बनने का रिकॉर्ड भी बना गयी हैं। इस बीच ब्रिटेन में विपक्ष ने देश में अब नए चुनाव करवाने की मांग की है।