राजस्थान के अलवर में रेत-बजरी खनन माफिया से जुड़े एक ट्रक की टक्कर से पिछली रात टैम्पो में बैठे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क में बाधा खड़ी करके ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लगा दी। साथ ही वहां मौजूद पुलिस वाहनों पर पथराव किया।
जानकारी के मुताबिक यह ट्रक कथित रूप से गैरकानूनी रेत खनन में इस्तेमाल किया जा। ट्रैक्टर ने पिछली रात एक टेम्पो को टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई।
घटना में एक महिला गंभीर घायल हो गयी जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रैक्टर में बजरी लदी हुई थी। घटना के बाद अलवर के काठूमार कस्बे में तनाव पैदा हो गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क रोककर ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लगा दी। यही नहीं उन्होंने वहां मौजूद पुलिस के वाहनों पर पथराव किया जिसे कुछ के शीशे टूट गए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और रेत माफिया के बीच कथित मिलीभगत है।