देश में कोरोना के 6,050 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत  

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को पिछले 24 घंटे के आंकड़े जारी करके दावा किया कि महामारी के मामलों में 13.4 फीसदी का उछाल आया है और इस दौरान 6,050 नए मामले आए हैं। इस दौरान 13 लोगों की मौत हुई है।  

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 44185858 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हुई है जो हाल के महीनों में 24 घंटे का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अब तक कुल 530943 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है।

देश में रिकवरी रेट फिलहाल 98.75 फीसदी है। डेली पॉजिटिविटी रेट 3.39 प्रतिशत है। इधर राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 606 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 16.98 प्रतिशत रही। यह पिछले साल अगस्त के बाद एक दिन में सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं।

हिमाचल में कोरोना के 367, महाराष्ट्र में 803 मामले सामने आये हैं। हिमाचल में एक मरीज की मौत हुई जबकि महाराष्ट्र में तीन लोगों ने जान गंवाई है। दोनों राज्यों मे स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।