रूस ने क्रेमलिन पर ड्रोन हमले को अपने राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की हत्या की साजिश करार दिया है और इसका आरोप उक्रेन पर लगाया है। रूस के इस आरोप का यूक्रेन ने खंडन किया है। जब यह हमला हुआ उस समय पुतिन अपने घर में नहीं थे। इसके बाद रूस ने जवाबी कार्रवाई की है जिसमें 21 लोगों की मौत होने की खबर है।
इस घटना के बाद पुतिन के पर्सनल मीडिया डिपार्टमेंट ने एक बयान जारी किया जिसके मुताबिक ‘क्रेमलिन पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात ड्रोन से हमले किए गए। इसमें राष्ट्रपति को कोई नुकसान नहीं हुआ। पुतिन पूरी तरह महफूज हैं और उनके कामकाज में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया।’
यूक्रेन के साथ युद्ध के बाद पहली बार रूस ने यूक्रेन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि व्लादिमिर पुतिन के घर पर यूक्रेन ने ड्रोन से हमले की कोशिश की गयी। रूस ने कहा – ‘हम इसे आतंकी हमला मानते हैं। यह प्रेसिडेंट को जान से मारने की साजिश थी।’
रूस के इन आरोपों का यूक्रेन ने खंडन किया है। यूक्रेन ने कहा कि क्रेमलिन पर हुए कथित ड्रोन हमले से उसका कोई लेना-देना नहीं है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के प्रवक्ता मिखाइलो पोडोलियाक ने पुतिन पर हमले की कोशिश के बारे में कहा- ‘हमें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्रेमलिन पर कोई कथित हमला किया गया है। हम सिर्फ अपने देश की हिफाजत कर रहे हैं, दूसरों पर हमले का कोई इरादा नहीं है। रूस सिर्फ यूक्रेन को तबाह करने के बहाने तलाश रहा है।’
उधर रूस ने कहा कि दो ड्रोन से पुतिन के क्रेमलिन निवास को निशाना बनाया। रूस ने इसे 9 मई को होने वाली विक्ट्री डे परेड से पहले एक यूक्रेनी ‘आतंकवादी हमला’ करार दिया है। रूस ने यूक्रेन के धमकी देते हुए कहा कि ‘हमारे पास इस हमले का जवाब देने का अधिकार है। इसके लिए जगह और वक्त का चुनाव भी रूस ही करेगा।’