रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी भरी मेल उन्हें 27 अक्टूबर को मिली। इस मेल में उनसे 20 करोड़ रुपये की मांग भी की गई है और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी है।
मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार धमकी 27 अक्टूबर को शादाब खान नाम के व्यक्ति ने भेजी थी। मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के सुरक्षा अधिकारियों द्वारा धमकी की जानकारी देने के बाद शिकायत दर्ज कर ली गई है।
आपको बता दें, मुंबई पुलिस ने पिछले साल भी मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को धमकी भरे फोन कॉल करने के आरोप में बिहार से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। हालांकि फोन करने वाले ने दक्षिण मुंबई में अंबानी परिवार के आवास एंटीलिया के साथ-साथ एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को उड़ाने की भी धमकी दी थी।