राष्ट्रीय सुरक्षा पर सरकार ने 22 यूट्यूब चैनल ब्लॉक किए, इनमें पाकिस्तान के चार चैनल भी  

भारत सरकार ने मंगलवार को पाकिस्तान के 4 यूट्यूब चैनल सहित कुल 22 चैनल ब्लॉक कर दिए हैं। सरकार के मुताबिक यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत किया गया है।

जानकारी के मुताबिक सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इन यूट्यूब चैनलों के खिलाफ इस कार्रवाई का कारण यह बताया है कि यह चैनल राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था को लेकर भ्रामक जानकारियां प्रसारित कर रहे थे।

कुल 22 यूट्यूब चैनल ब्लॉक किये गए हैं जिनमें चार पाकिस्तान के चैनल भी शामिल हैं। सरकार ने यह कार्रवाई आईटी नियम 2021 के तहत की है। सरकार ने यह नियम बनने के बाद अब तक 72 ऐसे चैनल को ब्लॉक किया है।