राष्ट्रपति भवन में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद १२५ परिवार क्वारंटाइन में

कोरोना का प्रकोप राष्ट्रपति भवन तक पहुँच गया है। वहां १२५ परिवारों को आईसोलेशन में रखने की सलाह स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। वहां एक व्यक्ति को कोविड-१९ पॉजिटिव पाया गया है।

ख़बरों के मुताबिक स्वास्थ मंत्रालय ने राष्ट्रपति भवन में एक व्यक्ति के कोरोना का संक्रमण होने के बाद इन परिवारों को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन होने का सुझाव दिया है।

ऐसा एहतियातन किया गया है। नियमों के मुताबिक किसी क्षेत्र में कोरोना का एक भी मरीज पाए जाने पर उस पूरे इलाके को एहतियातन क्वारंटाइन करने का फैसला किया जा रहा है ताकि इसे फैलने से रोका जाए

राष्ट्रपति भवन से यह कोरोना का पहला ही मामला है। राष्ट्रपति भवन में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद सरकार भी चिंतित है और इस पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।

वैसे सरकार के मुताबिक भारत में अब संक्रमण के मामलों की रफ़्तार घट रही है। देश के ५९ जिलों में पिछले एक पखवाड़े में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।