रात में अचानक पटना मेडिकल कॉलेज का दौरा करने पहुंचे तेजस्वी यादव

बिहार के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को देर रात पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) का दौरा किया। उनके अस्पताल के इस दौरे के दौरान लोगों ने उसे अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर काफी शिकायतें भी कीं।

तेजस्वी यादव ने लोगों से मिली शिकायतों को नोट भी किया। लोगों से मिली सभी शिकायतों पर तेजस्वी यादव नाराज हुए और आज उन्होंने स्वास्थ्य के सभी बड़े अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई है। इस बैठक में जिले के अधिकारियों को भी बुलाया गया है और स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करेंगे।

अस्पताल में तेजस्वी के दौरे के दौरान काफी गंदगी, गंदे टायलेट साथ ही लावारिस शव रखा होने से तेजस्वी ने नाराजगी जताई और जब उन्होंने वहां ड्यूटी पर तैनात नर्स से पूछताछ की तो उसने बताया कि सफाई का काम एजेंसी को दिया गया है।

जब तेजस्वी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि महिलाओं को टायलेट के लिए बाहर जाना पड़ता है और टॉयलेट इस्तेमाल करने के लिए उन्हें पैसे भी देने पड़ते है।