दिल्ली में इस साल भी रहेगा पटाखों पर प्रतिबंध- गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण के चलते इस बार भी दिवाली पर पटाखों पर बैन लगा रहने की बात कही है। दिल्ली सरकार का यह फैसला पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा कि, “दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है, ताकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।“

आपको बता दें, पिछले साल भी यह मामला कोर्ट पहुंचा था और सुप्रीम कोर्ट एनजीटी के आदेशों के खिलाफ याचिका खारिज कर दी थी साथ ही पटाखों पर बैन के मामले में एनजीटी के आदेश में दखल देने से भी इंकार कर दिया था। और कहा था कि एनजीटी के आदेश में यह स्पष्ट है कि जिन इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब होगी, वहां पटाखों की बिक्री पर बैन रहेगा।