राजस्थान के बड़े गुर्जर नेता कर्नल बैंसला का निधन

राजस्थान में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के बड़े नेता रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला  का गुरुवार को निधन हो गया। वो काफी समय से बीमार थे। उन्हें उनके साथी ‘गुर्जर गांधी’ के नाम से जानते थे।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने गुर्जर नेता के निधन पर शोक जताते हुए अपने ट्वीट में कहा – ‘कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन का समाचार दुखद है।  समाज सुधार और समाज को संगठित करने में आपका योगदान हमेशा याद रहेगा।’

कई मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों ने बैंसला के निधन को गुर्जर समाज के लिए बड़ी क्षति बताया है। इन नेताओं ने कहा कि गुर्जर नेता चले गए, इससे बड़ा दुख गुर्जर समाज के लिए हो नहीं सकता। उन्होंने कहा कि बैंसला ने पिछड़े वर्ग और गुर्जर समाज के लिए चेतना जगाने का काम किया। हमेशा उनके मन में गुर्जर समाज के भले की चिंता रहती थी।