राजस्थान के कोटा शहर में रविवार को एनईईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे दो बच्चों ने आत्महत्या कर ली। और इसी के साथ कोटा में इस वर्ष खुदकुशी करने वाले छात्रों की संख्या बढ़कर 24 हो गर्इ है।
आत्महत्या करने वाले दोनों बच्चों की पहचान 18 वर्षीय आविष्कार शंबाजी कासले और द्वितीय वर्ष के छात्र आदर्श राज के रूप में हुई हैं।
जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने से पहले दोनों ही छात्रों ने एक परीक्षा दी थी। और उसके कुछ समय बाद आविष्कार ने छठी मंजिल से छलांग लगा दी। वहीं बिहार के रहने वाले आदर्श ने अपने किराए के फ्लैट में ही फांसी लगा ली हैं।
बता दें, कोटा के जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने रविवार को कोचिंग संस्थान को आगामी दो महीनों में कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संस्थान को कमरों के अंदर सभी पंखों में आत्महत्या रोधी उपकरण लगाने का भी निर्देश दिया है।