एक बार फिर नीरज चोपड़ा ने कर दिखाया कमाल, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

भारत के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा कर दिया है। नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।

नीरज ने जैवलिन थ्रो इवेंट में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ इसे संभव बनाया है। और यह पहली बार है जब भारत को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मिला है।

बता दें, इस प्रतियोगिता में 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा को पहले प्रयास में शुरुआत में फाउल मिला जिसको लेकर वे थोड़े परेशान थे। लेकिन दूसरे राउंड में उसकी लैंडिंग और रनअप दोनों ही परफेक्ट थी।

नीरज चोपड़ा ने 86.32 मीटर, 84.64 मीटर, 87.73 और 83.98 मीटर के थ्रो फेंके और जैसे ही उन्होंने अपना आखिरी थ्रो फेंका उसके बाद वे वर्ल्ड चैंपियन बन गए।