दिल्ली में प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 249 दर्ज किया गया है। जो कि गुरुवार को 256 और बुधवार को 243 था। वहीं दिल्ली के आसपास के इलाकों जैसे आनंद विहार में यह 300 के पास पहुंच गया था।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि घर से मास्क पहन कर निकले। रिपोर्ट के अनुसार, हर साल इस समय में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। एक तरफ पराली तो दूसरी ओर पटाखे हवा की गुणवत्ता को खराब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
सीपीसीबी के अनुसार, आज दिल्ली की हवा खराब स्तर पर रहेगी। सुबह 7 बजे के आसपास दिल्ली का एक्यूआई 249 था। दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद की भी हवा खराब है। वहीं आनंद विहार में पीएम 2.5 का स्तर 323 है। शादीपुर डिपो इलाके में 301, जहांगीरपुरी में 289, मुंडका में 289, आरके पुरम में 286, बवाना में 281, द्वारका सेक्टर 8 में 280, एनएसआईटी द्वारका में 278, आईजीआई एयरपोर्ट में 267, रोहिणी में 266, पटपड़गंज में 249 और अलीपुर में 215 दर्ज किया गया है।
आपको बता दें, एक्सपर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि प्रदूषण का स्तर शनिवार को और बढ़ेगा व हवा जहरीली हो सकती है। सिर्फ जरूरी कामों के लिए ही घर से बाहर निकले अन्यथा बीमार पड़ सकते है। वहीं मरीजों के लिए घर से निकलना ठीक नहीं है। यदि बाहर निकलना पड़े तो मास्क लगाना न भूलें।