यूपी में दुष्कर्म पीड़िता बेटी के मामले में जांच में देरी, पिता ने आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश में एक हृदय विदारक घटना में दुष्कर्म पीड़िता बेटी की जांच में देरी होने से दुखी पिता ने आत्महत्या कर ली। पिता ने पुलिस के एफआईआर दर्ज करने में देरी का हवाला देते हुए आत्महत्या कर ली। उधर उसकी मौत के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और वहां तनाव बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना जालौन के अकोढ़ी गांव की है जहाँ सोमवार को यह घटना हुई। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें इस नाबालिग से दो महीने पहले दुष्कर्म हुआ था। बेटी ने घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी, तो पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने काफी दिन तक एफआईआर ही दर्ज नहीं की। एफआईआर दर्ज करने में देरी के चलते पीड़िता के पिता ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने माना कि मामले में देरी से कदम उठाने को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीओ जांच कर रहे हैं और 24 घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।