उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शनिवार को एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग जाने से 13 लोगों की मौत हो गयी। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई गयी है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना तब हुई जब हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी इलाके में केमिकल फैक्ट्री का स्टीम ब्वॉयलर फटने से वहां आग लग गई। इसमें 6 लोगों की मौत हो गयी है जबकि काफी लोग घायल हो गए हैं। दमकल के वाहन घटनास्थल पर आग बुझा रहे हैं।
बताया गया है कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर उपस्थित हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अभी भी फैक्ट्री के भीतर दो दर्जन लोग फंसे हो सकते हैं। उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है।