यूपी के पांच जिलों में एनआईए की छापेमारी, भगत सिंह स्टूडेंट मोर्चा संगठन के छात्रों से पूछताछ जारी

उत्तर प्रदेश के पांच जिलों के आठ स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को छापेमारी की है। यह कार्यवाही नक्सली कनेक्शन और टेरर फंडिंग के खुलासा और इससे जुड़ी सभी कड़ियो पर से पर्दाफाश करने के लिए की गयी है।

छापेमारी प्रयागराज, वाराणसी चंदौली, आजमगढ़ और देवरिया जिलों के आठ स्थानों पर की गई है। तलाशी के साथ ही कर्इ लोगों से पूछताछ जारी है।

वाराणसी के चितई पुर थाना क्षेत्र के करौली स्थित महामनापुरी कॉलोनी के एक मकान में एनआईए ने की है और बताया जा रहा है कि इस मकान में दो छात्राएं भगत सिंह स्टूडेंट मोर्च का दफ्तर चलाती हैं। और यहां से सरकार विरोधी गतिविधियां संचालित करने का भी आरोप है।

जानकारी के अनुसार, छात्राओं के अलावा इस मोर्चे से जुड़े कई अन्य लोग भी मकान में मौजूद थे। इन सभी से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है। किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा हैं।

दूसरी तरफ देवरिया के उमा नगर कस्बे में डॉ रामनाथ चौहान के घर छापेमारी जारी है। चौहान जनवादी क्रांति दल के राष्ट्रीय महासचिव हैं। साथ ही चौहान के परिजनों से भी पूछताछ जारी है।