उदयनिधि के सनातन पर विवादित बयान के बाद आप नेता ने सनातन को खत्म करने की बात कही

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन धर्म पर विवादित बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ अब आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने मंगलवार को भेदभाव की बात कहते हुए कहा कि, “ऐसे किसी भी धर्म या सामाजिक व्यवस्था का खत्म हो जाना देश के हित में हैं।”

राजेंद्र पाल गौतम ने वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर की एक पोस्ट को साझा करते हुए एक्स पर लिखा कि, “ऐसी कोई भी सामाजिक व्यवस्था या धर्म जो जाति, वर्ण-व्यवस्था या धर्म के आधार पर नफरत फैलाता हो या जो ऊंच-नीच और छुआछूत के व्यवहार को बढ़ा देता हो या समता, स्वतंत्रता, बंधुता और न्याय के सिद्धान्त के खिलाफ हो उसको खत्म हो जाना समाज और देश के लिए हितकारी हैं।”

एक्स पर प्रकाश आंबेडकर ने एक पोस्ट को साझा करते हुए लिखा था कि, “सनातन धर्म छुआछात को मानता है। हम इसे कैसे स्वीकार करें?”

बता दें, उदयनिधि के बयान के बाद राजनीति गर्मा गई है। भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप की टिप्पणियां जारी है।