यूपी के गोंडा में सिलेंडर फटने से गिरी ईमारत में 8 की मौत

उत्तर प्रदेश में सिलेंडर फटने के एक हादसे में 8 लोगों की मंगलवार देर रात मौत हो गयी। यह सभी एक ही परिवार के थे। राज्य के गोंडा जिले के गाँव में सिलेंडर फटने से दो मंजिला इमारत की छत गिर गयी जिससे यह लोग उसके नीचे दब गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक गोंडा जिले के वजीरगंज क्षेत्र में टिकरी पंचायत के ठठेर पुरवा गांव में बीती रात की यह घटना है। बचाव दल ने घटनास्थल पर आठ शव मलबे से निकाले हैं। उनके अलावा 14 लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज से इमारत हिल गयी और घर नीचे आ गिरी। घटना में घायल लोगों  को नवाबगंज जन स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल किया गया है।
पुलिस के मुताबिक हादसे में जिन लोगों की जान गयी है उनमें तीन बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। छत गिरने से 14 लोग उसमें फंस गए थे। सरकार ने घटना के कारणों की जांच के लिए आदेश दिए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी नाजुक स्थिति वाले घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।