मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

मोदी सरनेम मानहानि मामले में आज (शुक्रवार) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को स्पष्ट किया था कि उनका माफी मांगने का कोई इरादा नहीं हैं।

राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल करके खुद को दोषसिद्धी पर रोक लगाने की मांग की थी किंतु गुजरात कोर्ट ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। इसी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई होनी है।

सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाली याचिका में राहुल गांधी ने कहा था कि, “वह हमेशा इस बात पर कायम रहे हैं कि वह अपराध के लिए दोषी नहीं हैं और यह दोषसिद्धि टिकाऊ नहीं हैं।”

गांधी का कहना है कि यदि उन्हें माफी मांगनी होती और समझौता करना होता तो उन्होंने यह काम बहुत पहले ही कर लिया होता।