महामारी का दूसरा वर्ष ‘और भी कठिन हो सकता है’: डब्ल्यू.एच.ओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कोरोना महामारी का दूसरा वर्ष पहले की तुलना में ज्यादा कठिन हो सकता है। खासतौर पर उत्तरी गोलार्ध में ये महामारी ज्यादा मुशकिले पैदा कर सकती है।

डब्ल्यूएचओ के शीर्ष आपात अधीकारी डॉ माइक रयान ने सोशल मीडिया पर एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “हम इसके दूसरे वर्ष में जा रहे हैं, यह ट्रांसमिशन डायनेमिक्स और कुछ मुद्दों को देखते हुए और भी कठिन हो सकता है।

“महामारी शुरू होने के बाद से दुनिया भर में मरने वालों की संख्या दो मिलियन के करीब पहुंच रही है, जिसमें 91.5 मिलियन लोग संक्रमित हैं। डब्ल्यूएचओ के एपिडिमिओलोजिकल अपडेट के अनुसार  दो सप्ताह से कम मामलों की रिपोर्ट के बाद, पिछले सप्ताह कुछ पांच मिलियन नए मामले दर्ज किए गए थे, जब छुट्टियों के दौरान सोशल डिस्टन्सिंग में लापरवाही की गई, और लोग – और वायरस – एक साथ आए।”

“उत्तरी गोलार्ध में विशेषकर यूरोप और उत्तरी अमेरिका में – ठंड, और सोशल डिस्टन्सिंग में लापरवाही और अन्य कई कारणों से,  कई देशों में टांसमिशन में बढोतरी हुई है, ” डॉ रयान ने कहा।