महंगाई, बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी का पीएम पर तीखा कटाक्ष

देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को  जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। इसमें राहुल ने कहा है कि महंगाई बढ़ने से लोगों की दिक्क़तें बढ़ रही हैं, लेकिन पीएम मोदी को इसकी कोई फ़िक्र नहीं है।

गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी पर पीएम  मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना, सरकारी कंपनियों को बेचना और किसानों को लाचार करना उनका रोजमर्रा का काम हो गया है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा – ‘प्रधानमंत्री की रोजना के कामों की सूची : पेट्रोल-डीज़ल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊं, लोगों की खर्चे पे चर्चा कैसे रुकवाऊं, युवाओं को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं, आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं, किसानों को और लाचार कैसे करूं।’

याद रहे हाल के 10 दिनों में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में आशातीत बढ़ौतरी हुई है। आज भी पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई है। पिछले नौ दिन में 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।

राहुल गांधी का ट्वीट –
@RahulGandhi
प्रधानमंत्री की Daily To-Do List
1. पेट्रोल-डीज़ल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊँ
2. लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊँ
3. युवा को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं
4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूँ
5. किसानों को और लाचार कैसे करूँ

#RozSubahKiBaat