मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। चौहान ने अपने मंत्रिमंडल में तीन मंत्रियों को शामिल किया है। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 8.45 बजे आयोजित हुआ।
भोपाल में राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने तीन मंत्रियों को शपथ दिलाई उनमें- ब्राह्मण नेता और विंध्य क्षेत्र के रीवा से विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला और महाकोशल क्षेत्र के बालाघाट से विधायक और एमपी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन तथा खरगापुर से विधायक राहुल लोधी के नाम शामिल हैं।
इस मौके पर मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि, “हम निगरानी करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सभी विकास कार्य और जन कल्याण योजनाएं नीचे तक पहुंचे। पार्टी के सभी अनुरोधों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”
वहीं दूसरे मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि, “हमारी प्राथमिकता राज्य का विकास और लोगों का कल्याण करना है। ”