भारत में कोरोना से पहली मौत, कर्नाटक के कलबुर्गी के ७६ साल के मरीज की जान गयी  

भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है। केंद्र सरकार ने यह मौत कोरोना वायरस से होने की पुष्टि की है। तेलंगना सरकार को इस मौत की जानकारी दे दी गयी है।

बताया गया है कि यह मौत एक ७६ साल की व्यक्ति की हुई है जो कलबुर्गी का रहने वाला था।  उसकी ट्रैवल हिस्टरी के मुताबिक वो सऊदी अरब से लौटा था। यह भारत में कोरोना के मौत का पहला मामला है। तेलंगना सरकार को इस मौत की जानकारी दे दी गयी है। यह व्यक्ति तेलंगाना के एक निजी अस्पताल में भी गया था।

अब तक देश में कोरोना के ७४ मामले आ चुके हैं। अब भारत सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कलबुर्गी में ७६ साल के कोरोना मरीज की मौत हो गयी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह व्यक्ति कर्नाटक के कलबुर्गी का रहने वाला है। यह व्यक्ति सऊदी अरब से लौटा था।