भारत ने वेस्ट इंडीज को ३-१ से हराया

अंतिम मैच भी थिरुअनंतपुरम में नौ विकेट से जीता

भारत ने गुरूवार को अंतिम एक दिवसीय मैच जीतकर भ्रमणकारी वेस्ट इंडीज से पांच मैचों की श्रृंखला ३-१ से जीत ली। एक मैच टाई हो गया था।
थिरुअनंतपुरम में खेले गए आख़िरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम ३१.५ ओवर में महज १०४ रन पर आऊट हो गयी। जवाब में भारत ने सिर्फ १४.५ ओवर में जीत के लिए ज़रूरी रन बना लिए
भारत की तरफ से रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने अंत तक नाबाद रहते हुए मैच ९ विकेट से जीत लिया। प्रारंभिक बल्लेबाज के रूप में आये शिखर धवन जल्दी आऊट हो गए हालांकि इसके बाद राहुल और कोहली ने वेस्ट इंडीज कोई और मौका नहीं दिया।
भारत ने पहला मैच जीता था लेकिन दूसरा मैच टाई हो गया था जबकि तीसरा मैच वेस्ट इंडीज ने जीत लिया था। हालाँकि चौथे मैच में भारत ने शानदार वापसी करते हुए वेस्ट इंडीज को बड़े अंतर से हरा दिया था। इस सीरीज में कप्तान कोहली ने तीन शतकों सहित ४०० से ज्यादा रन  बनाये।