भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को अनिश्चितकाल तक के लिए रोक लगा दी है। इसकी जानकारी कनाडा में वीजा केंद्रों को संचालन करने वाले बीएलएस इंटरनेशनल ने अपनी वेबसाइट पर दी है।
बुधवार को नोटिस द्वारा दी गई जानकारी में लिखा गया है कि, “भारतीय मिशन की तरफ से महत्वपूर्ण सूचना- ऑपरेशनल कारणों से भारत की वीजा सेवाएं 21 सितंबर से अगली सूचना तक रहेगी।”
बता दें, कोरोना काल के बाद यह पहली बार है जब भारत ने किसी भी देश के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को बंद कर दिया है।
इससे पहले बुधवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की थी जिसमें कनाडा जाने वाले लोगों को सावधान रहने को कहा गया था। और कहा गया था कि ऐसे किसी भी इलाके में न जाएं, जहां पर भारत विरोधी घटना हुईहो या फिर ऐसा कुछ होने की आशंका हो।