भारत को मिलेगा अत्याधुनिक F414 जेट इंजन, जीई के साथ मेगा समझौता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका दौरा अभी जारी है। अमेरिका की जीई एयरोस्पेस और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (जीई) के बीच एक अहम डील हुई है इसमें जीई एयरोस्पेस और हिंदुस्तान लिमिटेड लड़ाकू जेट इंजन तैयार करेंगे, साथ ही अत्याधुनिक F414 इंजन का संयुक्त उत्पादन भी किया जाएगा।

इस डील से भारतीय वायुसेना को एक नई ताकत मिलेगी और तकनीकी मामले में वे ज्यादा मजबूत होगी। बता दें F414 इंजन के उत्पादन पिछले तीस सालों से अमेरिकी नौसेना का अहम हिस्सा है। और इन्हें जिन भी फ्लाइट जेट में इस इंजन को लगाया गया है वे 50 लाख से ज्यादा घंटों की उड़ान कर चुके है।

यदि बात करे इस इंजन की खासियत की तो यह एक बार में 98 किलोन्यूटन तक की ताकत पैदा कर सकता है। इसमें ऐसा कूलिंग सिस्टम रहता है, जिस वजह से इंजन ज्यादा लंबे समय तक मजबूत और ठीक रहता है।

फिलहाल इस समय 8 ऐसे देश है जो इस F414 इंजन का सक्रिय रूप से इस्तेमाल कर रहे है। और अब इस लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल हो सकता है। यदि बात करे अभी भारत के पास तेजस मार्क 2 है, उसमें भी अत्याधुनिक इंजन की जरूरत है।