भारत और इंडिया के मसले पर आधिकारिक प्रवक्ता ही अपनी बात रखें, हर कोई इस मसले पर बोलने से बचें- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कैबिनेट मीटिंग के दौरान मंत्रियों को संदेश दिया और कहा कि वे सनातन धर्म पर छिड़े विवाद में तर्कों के साथ बोलें। भारत और इंडिया को लेकर छिड़ी बहस की बजाय सनातन धर्म वाले विवाद पर ज्यादा बात करें।

पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि, सनातन धर्म पर विपक्षी नेताओं की ओर से किए जा रहे हमलों का पूर्ण तर्कों के साथ जवाब दिया जाए। इसके लिए अध्ययन करें और ठीक तथ्यों के साथ विपक्ष को करारा जवाब दें। इतिहास में न जाएं और संविधान के दायरे में रहते हुए तथ्यों पर ही बात करें। इस मामले में मौजूदा स्थितियों को ध्यान में रखकर ही बोलें।

भारत बनाम इंडिया वाले मसले पर पीएम मोदी ने कहा कि इस मामले में आधिकारिक प्रवक्ता या फिर पार्टी जिसे जिम्मेदारी दे, वही लोग अपनी बात रखें। हर कोई इस मसले पर बिना सोचे-समझे बोलने से बचे।