भारतीय नेवी का मिग 29K गोवा में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की स्थिति स्थिर

भारतीय नेवी का मिग-29K प्लेन गोवा में क्रैश हो गया है। पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और पायलट की स्थिति स्थिर बताई जा रही हैं।

यह हादसा विमान में तकनीकी खराबी के कारण हुआ हैं। घटना की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को आदेश दिया गया हैं।

नेवी स्पोक्सपर्सन ने ट्वीट कर कहा कि, गोवा के समुद्र के ऊपर एक नियमित उड़ान पर एक मिग 29K ने बेस पर लौटते समय तकनीकी खराबी के कारण प्लेन क्रैश हो गया। पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया हैं। पायलट की हालत स्थिर बताई जा रही हैं। बीओआई को घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं।

आपको बता दें, इससे पहले 26 नवंबर 2020 को गोवा के तट के मिग 29K ट्रेनर विमान दर्घटनाग्रस्त हुआ था। उसकी जानकारी में बताया गया था कि विमान का टर्बो चार्जर, ईधन टैंक इंजन विंग इंजन समेत कुछ मलबा मिला है।