ब्रिटेन के पीएम जॉनसन भी कोरोना पॉजिटिव

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जॉनसन ने इसके बाद खुद को आईसोलेट कर लिया है। खुद उन्होंने यह जानकारी दी है।

उनकी कोरोना को लेकर जो जांच की गयी थी उसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद पीएम जॉनसन ने खुद को आईसोलेशन में रख लिया है। उनसे पहले  ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। प्रिंस और उनकी पत्नी कैमिला को भी आईसोलेशन में रखा गया है।

अब ब्रिटेन के पीएम भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। अभी इसे लेकर कोइ जानकारी नहीं है कि उनके परिवार के अन्य सदस्यों की क्या स्थिति है। इंग्लैंड में पिछले दिनों में कोरोना के संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। वहां अब तक ५७८ लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहां ११,६५८ कोरोना मामले सामने आये हैं।