बदला मौसम का मिज़ाज; दिल्ली में धुंध, लाइट जलाकर लोगों ने चलाए वाहन

राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह इस मायने में अलग थी कि लोग जब उठे तो उन्होंने पाया कि शहर धुंध से भरा है। लगातार बारिश के बाद आज दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में धुंध से दिन का आगाज हुआ, हालांकि, 10 बजे के बाद धूप खिलने भी शुरू हो गयी थी।

हाल की बारिश के बाद दिल्ली में तापमान में काफी गिराबट आई है, हालांकि, थोड़ी बहुत नमी बनी हुई है। कई दिन तक बारिश के बाद देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में आज सुबह धुंध ने दस्तक दे दी।

राष्ट्रीय राजमार्ग-9 से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में धुंध देखनी को मिली। धुंध का सर वाहनों की गति पर पड़ा क्योंकि विजिबिलिटी काफी कम थी। इससे वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई जगह तो धुंध इतनी गहरी थी कि वाहन चालक लाइट जलाकर वाहन चलाने को मजबूर हो गए।

याद रहे पिछले पांच दिन में दिल्ली-एनीआर में लगातार बारिश हुई है। पिछले कल कई जगह मौसम साफ़ तो हुआ लेकिन रात में ठण्ड होने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।