पुलवामा मुठभेड़ के दौरान ८ नागरिकों की मौत

राइफलमैन औरंगजेब हत्यारे समेत ३ आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर में एक बड़ी घटना में शनिवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान ८ आम नागरिकों की मौत हो गयी है  इस मुठभेड़ में ३ आतंकी भी मारे गए हैं जबकि एक जवान शहीद हो गया है। घटना पुलवामा की है और वहां नागरिकों के इतने बड़े पैमाने पर मारे जाने से तनाव पैदा हो गया है।
शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों के बीच संघर्ष हो गया जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स  के मुताबिक इनमें इंडोनेशिया से एमबीए की डिग्री लेकर लौटा आबिद भी शामिल है।  फिलहाल, इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है.
कहा गया है कि पुलवामा के खारपुरा में सुरक्षाबलों ने जब आतंकियों को घेर लिया तो कुछ लोगों ने वहां पथरबाजी शुरू कर दी। इससे सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों के बीच संघर्ष हो गया।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सुरक्षाबलों की ओर से अपने बचाव में की गई कार्रवाई के दौरान सात स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई। इसके बाद पूरे पुलवामा और उसके आस-पास के गांवों में तनाव का माहौल है। मुठभेड़ में  सुरक्षाबलों ने हिज्बुल कमांडर जहूर ठाकोर को उसके दो साथियों के साथ मार गिराया।
ठाकोर राइफलमैन औरंगजेब की बर्बर हत्या में शामिल था।  एक जवान भी भी शहीद हो गया है। करीब १५ लोग घायल बताए जा रहे हैं।