पीएम मोदी आज वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे शिलान्यास, महादेव की थीम पर बनेगा स्टेडियम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। स्टेडियम का निर्माण 330 करोड़ रुपये की लागत से होगा। शिलान्यास के मौके पर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री जैसी क्रिकेट की हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।

स्टेडियम की थीम देवों के देव महादेव के प्रतीक चिन्हों जैसा होगा। जिस प्रकार महादेव के सिर पर अर्ध चंद्र होता है उसी तरह स्टेडियम का ऊपरी हिस्सा आधा चांद जैसा होगा। फ्लडलाइटें त्रिशूल की तरह होंगी, घाट की सीढ़ियां, प्रवेश द्वारा और लाउंज डमरू की तरह दिखाई देगा। साथ ही स्टेडियम के बाहर शिव के पसंदीदा बिल्व पत्र भी लगाए जाएंगे।

बता दें, 121 करोड़ मूल्य की 30.60 एकड़ जमीन पर इस स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश शासन ने यह जमीन यूपी क्रिकेट एसोसिएशन को दीर्घकालीन पट्टे पर दी है। और इसके निर्माण लागत को यूपी क्रिकेट एसोसिएशन वहन करेगा। यह दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।