पंजाब सरकार ने वीआईपी सुरक्षा वापस लेने का फैसला पलटा

वीआईपी सिक्योरिटी वापस लेने के फैसले को एक महीने से भी कम समय में बदलते हुए पंजाब सरकार ने 424 लोगों की सुरक्षा 7 जून से फिर बहाल करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी पंजाब सरकार ने गुरुवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल अपने एक जवाब में दी है।

सरकार को कुछ दिन पहले गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आलोचना झेलनी पड़ी थी, जो उन 424 लोगों में शामिल थे। सुरक्षा वापस लेने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाये जा रहे थे।

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से जवाब मांगा था। अब आज हाईकोर्ट के सामने मान के नेतृत्व वाली सरकार ने सभी 424 लोगों की सुरक्षा वापस दिए जाने की बात कही है। यह सुरक्षा 7 मई को वापस ले ली गयी थी।

पंजाब सरकार ने अदालत में आज कहा कि सुरक्षा कवर 7 जून से फिर से बहाल कर दिया जाएगा। मान सरकार के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका पूर्व मंत्री ओपी सोनी ने डाली थी। सरकार ने कहा कि उसे 6 जून को ऑपरेशन ब्लूस्टार की वर्षगांठ के लिए सुरक्षा कर्मियों की जरूरत है, लिहाजा 7 जून से हम सुरक्षा फिर से बहाल कर देंगे।