नूंह हिंसा: अब तक 102 प्राथमिकी दर्ज और 202 लोग गिरफ्तार

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में हाल में हुई सांप्रदायिक झड़रों के सिलसिले में अब तक कुल 102 प्राथमिकी दर्ज की गई, 202 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 80 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है।

विज ने कहा कि जिस तरह से पहाड़ियों से गोलियां चलाई गई और इमारतों की छतों पर पत्थर जमा किए गए उससे यह पता चलता है कि नूंह हिंसा पूर्व नियोजित थी।

अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि, “मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि इन घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा ।”

नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने कहा कि, हरियाणा के नूंह जिले में हुई हालिया सांप्रदायिक हिंसा की जांच में अब तक इस घटना के पीछे किसी मुख्य साजिशकर्ता का हाथ होने का पता नहीं चला है और ये कई अलग-अलग समूहों का काम था। पुलिस पहले ही हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है।