दो विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी

कांग्रेस ने भी घोषित किये २७ और नाम

भाजपा ने आखिर रविवार को आंध्रप्रदेश और अरुणाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। आंध्रप्रदेश के लिए १२३ जबकि अरुणाचल प्रदेश के लिए ५४ सीटों के उम्मीदवारों के नाम का भाजपा ने ऐलान कर दिया है।
उधर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए २७ और उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसमें उत्तर प्रदेश की ७, केरल की १२, छत्तीसगढ़ की ५, अरुणाचल प्रदेश की २ और अंडमान-निकोबार की एक सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।  घोषित नामों में प्रमुख नाम शशि थरूर का भी है जिन्हें तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र (केरल) से जबकि अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम नबाम तुकी को भी चुनाव मैदान में उतारा गया है। कैराना से हरेंद्र मलिक और मेरठ से डॉ ओम प्रकाश शर्मा चुनाव मैदान में उतारे गए हैं।
इस बीच पटना में एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जदयू, भाजपा और लोजपा के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। इससे पहले शनिवार रात को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में विभिन्न नामों पर चर्चा हुई।